गोहाना : बरोदा के चुनाव की गिनती शुरू होगी उसी दिन खट्टर सरकार की उलटी गिनती भी शुरू होगी – दीपेन्द्र  

0
23

गोहाना : October. 17. 2020।। बरोदा उप चुनाव को लेकर कांग्रेस के राज्य सभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने की प्रेस वार्ता

दीपेन्द्र हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

जिस दिन बरोदा के चुनाव की गिनती शुरू होगी उसी दिन खट्टर सरकार की उलटी गिनती भी शुरू होगी

यह सरकार तीन टांगो के सहारे चल रही, बीजेपी व जेजेपी और निर्दलीय

जनता सरकार के खिलाफ है और यह निर्दयी सरकार लोगो पर जुल्म कर रही है, ऐसी सरकार ज्यादा लम्बी टिकने वाली नहीं

2014 में प्रदेश नम्बर 1 पर था आज बेरोजगारी और भृष्टचार में नम्बर एक पर हो गया है

इस सरकार में मंत्री, नेता प्रदेश इस प्रकार लूट रहे है जिस प्रकार खीर खाते है

यह बरोदा की जनता का चुनाव है न यह इंदराज नरवाल का है और न योगेश्वर दत्त का

प्रदेश के मुख्यमंत्री या मंत्री पिछले छ साल में एक बार भी हल्के में क्यों नहीं आये

बरोदा की जनता छ साल का हिसाब बीजेपी से मांगेगी

इंदुराज नरवाल को हुड्डा साहब ने टिकट दिया है

इंदुराज नरवाल बहुत ही गरीब और निष्ठावान कार्यकर्ता है

बीजेपी सरकार के घमंड में है बरोदा की जनता इस बीजेपी के घमंड को तोड़ेगी