खस्ताहाल सड़कों को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

सांगीपुर मार्ग की खस्ता हालत को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घेसपुर चुंगी पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। उसके बाद सरकार का का पुतला फूंककर रोष प्रदर्शन किया गया। धरने प्रदर्शन की सूचना मिलने पर तहसीलदार सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। जिसके बाद विभाग के एसडीओ जसमेर सिंह को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने आप कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि सड़क का कार्य प्रोसेस में है। जल्द ही प्रक्रिया पूरी होने पर टेंडर अलाट कर दिया जाएगा।आप के वरिष्ठ नेता सतीश शर्मा धौडग़, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नरेश कांबोज खुर्दी, जिला मीडिया प्रभारी अनिल प्रजापत, शिवकुमार शास्त्री, जयकिशन शर्मा, रवि सांगीपुर, ऋषिपाल राणा, बीर लाल, रूपेश पलाका, सुरेंद्र कांबोज, कपिल पंडित, कर्मचंद, बुधराम, बलदेव राज, राजपाल व पारस ने कहा कि क्षेत्र की अधिकांश सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। धौलरा-सांगीपुर मार्ग की हालत भी बहुत नाजुक है। यहां से हर दिन हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। बच्चे भी अपने स्कूल जाते है। लेकिन खस्ताहाल के कारण अब उनका दोपहिया वाहनों व साइकिल पर जाना मुश्किल हो गया है। जिससे अभिभावकों की परेशानी भी बढ़ रही है। कई बार हादसे भी हो चुके है। लेकिन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। एसके मार्ग मुख्य मार्ग है लेकिन उसमें भी इतने खड्डे है कि यह पता लगाना मुश्किल है कि गड्ढों में सड़क है या सडक में गड्ढे़। लेकिन विभाग केवल मिट्टी व रोड़ा डालकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रहा है। इनसेट
सड़कों के नवीनीकरण का कार्य प्रगति पर है। कुछ सड़कों के टेंडर हो चुके हैं तो कुछ के अभी होने बाकी है। उम्मीद है कि जल्द से जल्द सभी खस्ताहाल सड़कों का नवीनीकरण कार्य पूरा हो जाएगा। एसके मार्ग पर भी पैचवर्क शुरू कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *