इस रक्तदान शिविर के दौरान मुख्यअतिथि के रूप में जिला यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में 31 रक्तदाताओं ने निस्वार्थ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए रक्तदान किया।
इस अवसर पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने कहा कि थैलेसीमिया के मरीजों को लगातार रक्त की आवश्यता होती है, बिमारी के कारण मरीज में रक्त की कमी होती है जिसके कारण मरीजों को समय-समय पर रक्त चढाना पडता है। अत: स्वास्थ्य विभाग को रक्त की आवश्यकता होती है, जो रक्तदान शिविरों द्वारा ही एकत्र किया जा सकता है, जिसके लिए संस्थाओं को ऐसे शिविरों का आयोजन करते रहना चाहिये, यह एक महान कार्य है।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. दहिया ने संस्था की रक्तदान शिविर लगाने पर सराहना की तथा कहा कि थैलेसीमिया के मरीजों के लिए तो रक्त प्राण दायक है, क्योकि रक्त का कोई अन्य विकलप नहीं है। थैलेसीमिया के कारण मरीज के शरीर में स्वयं रक्त नहीं बनता है। अत: समय-समय पर मरीज को रक्त चढाना पडता है। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में रक्त की आपूर्ति रक्तदान शिविरों के माध्यम से होती है तथा ऐसे में अपनी सामाजिक जिम्मेवारी को समझते हुये विभिन्न संस्थाओं द्वारा समय-समय पर शिविरों का आयोजन किया जाता है। डॉ. दहिया ने सभी से आवाह्न किया है कि हमें भी रक्तदान करते रहना चाहिये, क्योकि एक व्यक्ति के रक्तदान करने से किसी अन्य के जीवन की रक्षा होती है, अत: रक्तदान महादान है।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक पंकज अरोड़ा ने कहा कि 31 जुलाई को मो. रफी साहब की पुण्य तिथि होती है और उन्ही कीयाद में प्रति वर्ष संस्था द्वारा सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कारण आज 31 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान कराया गया है। इस अवसर पर राहुल सेठी, शक्ति अरोडा, बलविन्द्र सिंह, विजय गुप्ता, चमकौर सिंह आदि उपस्थित रहे।