सही नशा मुक्ति मुहिम से 393 नशा रोगियों को मिली सही राह, छह नए शामिल

यमुनानगर। सही राह की पहल पर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने अपने कार्यालय में नशा मुक्ति मुहिम की बैठक ली। बैठक में नशा छुड़ाने के लिए छह नए रोगी सामने आए। इनमें कुछ युवा कुछ ग्रामीण एरिया के हैं। नशा छोड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक कमलदीप ने उन्हें प्रेरित किया।
पुलिस अधीक्षक गोयल ने बताया कि हर मंगलवार और शुक्रवार नए नशा रोगी सामने लाए जाते हैं। इन्हें यहां तक लाने में एनजीओ का अहम योगदान है। शुक्रवार को छह नए रोगी सामने आए हैं। उन्होंने बताया गया कि उचित इलाज और मार्गदर्शन से नशा छोड़ा जा सकता है। अभी तक 393 मरीजों का इलाज करवा चुके हैं। एनजीओ के सहयोग से हमीदा में डोर टू डोर सर्वे किया गया। उसमें से 112 का इलाज जारी है। चौथा आवासीय कैंप भी चल रहा है। मौजूदा कैंप में 24 युवा नशा छोड़ने के लिए आए हैं। यह भी नशा छोड़ कर समाज के लिए हीरो बनने का काम करेंगे। साथ ही साथ समाज की मुख्य धारा से जुड़ेंगे। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से आह्वान किया इन्हें नशेड़ी कहने की बजाय प्यार दें। किन्ही कारणों से यह रास्ता भटक गए हैं। इन्हें सही रास्ते पर लाना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी का किसी न किसी रूप में जरूर करें। मौके पर एडवोकेट सुशील आर्य, रिटायर प्रिंसिपल डॉक्टर विभा गुप्ता, सुरेंद्र मदान, फतेह सिंह गिल, नितिन ग्रोवर, ऑटो यूनियन के प्रधान रमेश मंगा व राजू, शालू चौहान, मोहम्मद हाशिम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *