डेस्क : एक ओर जहां देश के विभिन्न प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने प्रीपेड प्लान में लगातार इजाफा कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ देश के स्वामित्व वाली कंपनी BSNLआए दिन अपने करोड़ों यूजर्स के लिए बेहद किफायती प्लान लॉन्च कर रही है।
BSNL का 94 रुपये वाला Recharge Plan : BSNL हमेशा Airtel-Jio को टक्कर देता रहता है। इसी बीच BSNL के Prepaid प्लान की कीमत 94 रुपये है और इसका नाम STV_94 है। BSNL के इस प्लान का मुकाबला Jio के सस्ते प्लांस Plans से हो रहा है। चलिए डिटेल में जानते हैं।BSNL का यह स्पेशल टैरिफ वाउचर 75 दिनों की अवधि के साथ आता है।
इस Plan में यूजर्स को Internet इस्तेमाल के लिए 3GB डेटा मिलेगा। प्लान में उपलब्ध यह डेटा बिना किसी डेली-डेटा लिमिट के उपलब्ध है। Calling के लिए कंपनी इस प्लान पर 100 मिनट कॉल दे रही है। कॉलिंग मिनट्स का उपयोग BSNL के अलावा अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए किया जा सकता है।