नई दिल्ली। शेयर बाजार ने शुरुआती तेजी गंवा दी है। सप्ताहिक एक्सपायरी के दिन गुरुवार को 500 अंक से अधिक उछलकर कर खुलने वाला सेंसेक्स 11 बजे तक सिर्फ 100 अंक की तेजी के साथ 55,571 अंक पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निफ्टी भी मात्र 28 अंक बढ़कर 16,633 अंक पर ट्रेड कर रहा है। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के बावजूद एशियाई बाजारों में सकारात्मक रूख से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी तेजी देखने को मिली थी।
इंडसइंड बैंक में सर्वाधिक तेजी देखने को मिली
सेंसेक्स में सर्वाधिक करीब दो फीसदी की बढ़त इंडसइंड बैंक के शेयर में हुई। इसके अलावा पॉवरग्रिड, एनटीपीसी, विप्रो, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया और टीसीएस के शेयर नुकसान में रहे और इनमें करीब 1. 09 फीसदी की गिरावट आई। पिछले सत्र में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के अंत में 778.38 अंक यानी 1.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,468.90 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 187.95 अंक यानी 1.12 प्रतिशत फिसलकर 16,605.95 अंक पर आ गया था।
कच्च तेल रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.83 प्रतिशत बढ़कर 116.13 डॉलर प्रति बैरल हो गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 4,338.94 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
रुपया चढ़कर खुला
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे चढ़कर 75.74 पर पहुंचा। बीते कई दिनों से रुपये में गिरावट देखने को मिल रही है।