छत्तीसगढ़ में एक महिला डांसर की लाश घर में मिली है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई डांसर की मौत के बाद इलाके के लोग अपनी-अपनी तरफ से कयास लगा रहे हैं। घटना कोरबा जिले के हरदीबाजार क्षेत्र की है। इस इलाके में 26 साल की माही ठाकुर अपने पति राहुल बंजारे के साथ किराए के एक मकान में रहती थीं।
SEE MORE:
- पार्किंग में खड़े-खड़े ही कट गया केंटर का टोल, टोल प्रबंधन ने मानी गलती, लौटाए पै
- सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से 4 हफ्ते के भीतर घरेलू हिंसा कानून पर मांगा डेटा, कहा – 2500 थोक अधिकारी हैं लेकिन…
बताया जा रहा है कि 4 महीने पहले इन दोनों ने प्रेम विवाह किया था। शुक्रवार को माही ठाकुर की मां अपनी बेटी से मिलने घर आई थीं। घर का दरवाजा खुला मिलने पर वो चौंक गईं। इसके बाद अंदर का नजारा देख वो अवाक रह गईं। डांसर माही की लाश बिस्तर पर पड़ी थी। माही का पति उस वक्त वहां मौजूद नहीं था।
माही की मां ने चीख-पुकार मचाया और पड़ोस के लोगों को इस बात की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। माही ठाकुर कार्यक्रमों में नाच-गाना कर पैसे कमाती थीं। उनकी मौत के बाद उनके परिजनों ने इस मामले में उनके पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। माही ठाकुर की मां का आरोप है कि माही के पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या की है। इस मामले में पुलिस ने माही के पति राहुल बंजारे से पूछताछ की है।