पाली/मारवाड़ जंक्शन। जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के आउवा रोड पर सोमवार को पुरानी रंजिश के चलते बाइक पर सवार होकर जा रहे एक युवक पर पीछे से बाइक पर आए हमलावरों ने बंदूक से फायर करते हुए गोली मार घायल कर दिया। जिसे मारवाड़ जंक्शन से पाली के बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे जोधपुर रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मारवाड़ जंक्शन निवासी संजय पुत्र हीरालाल नरवानी जो सोमवार दोपहर को बाइक पर सवार होकर आउवा रोड से अपने घर जा रहा था। इस दौरान पीछे से आए बाइक सवार हमलावरों ने उसे बंदूक से फायर कर घायल कर दिया। हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद घायल युवक को मारवाड़ जंक्शन के अस्पताल लाया गया।
उसकी हालत गंभीर होने पर उसे पाली के बांगड़ अस्पताल स्थित ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। ट्रोमा सेंटर में घायल के परिजनों व लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल के परिजनों ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते संदीप पर हमला किया गया है।