हरियाणा के यमुनानगर जिला के रादौर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अंबाला ने अवैध अफीम की खेता का पर्दाफाश किया है। 200 अफीम के पौधों के साथ आरोपी को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। अब आरोपी को अदालत में पेश कर नेटवर्क खंगालने के लिए रिमांड लिया जाएगा।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो निरीक्षक केवल सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि रादौर क्षेत्र में अफीम की खेती की जा रही है। जिस पर जाल बिछाया तो खेड़ी लक्खा सिंह में सचिन नामक व्यक्ति को मामले में संलिप्त पाया। मामले में कार्रवाई करते हुए रादौर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवा ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खेतों में 200 अफीम के तैयार पौधे पकड़े गए, जिन्हें जड़ सहित उखाड़ कर आरोपी के साथ अदालत में पेश किया जाएगा।