पेट्रोल पंप के सेल्समैन से 300 रुपए के खुले पैसे लेने के बहाने दो युवकों ने 16 हजार रुपए छीन लिए। आरोपी वारदात कर फरार हो गए। आरोपियों की बाइक का नंबर सेल्समैन ने नोट कर लिया। इसके जरिए ही पुलिस आरोपियों को चंद घंटे में ही पकड़ पाई। सीआईए-टू की टीम ने वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को 12 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। सीआईए टू इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में गांव पीरूवाला निवासी सचिन उर्फ सानड और बुडहेड़ी निवासी गुरजिंद्र उर्फ जिंदा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
लेटलतीफी:2005 में हुए सर्वे के आधार पर चार साल पहले प्रिंट हुए राशन कार्ड अब बांटे जा रहे
बता दें कि गांव खुंडेवाला निवासी अभिषेक ने सदर यमुनानगर थाना पुलिस को शिकायत दी है कि वह गांव चाहड़ो के पास स्थित श्रवण पेट्रोल पंप पर सेल्समैन है। वीरवार रात वह पेट्रोल पंप पर ड्यूटी पर था। आधी रात को दो युवक बाइक पर आए और उन्होंने खुद ही 100 रुपए का अपनी बाइक में तेल डाल लिया। जब वह उनके पास पहुंचा तो उन्होंने उसे 100 रुपए दे दिए। इसी बीच उन्होंने 300 रुपए के खुले मांगे। वह उन्हें 10-10 रुपए के नोट देने के लिए जैसे ही गिन रहा था तो आरोपी उससे पैसे छीनकर फरार हो गए। आरोपी उससे 16 हजार रुपए छीन ले गए। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। बाद में पुलिस ने अाराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया।