रेवाड़ी में बिजली निगम टीम से मारपीट; CM विंडो पर लगी शिकायत का समाधान कराने पहुंचे थे; दोनों आरोपी फरार

 रेवाड़ी:  हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बिजली निगम की टीम के साथ मारपीट हुई। इतना ही नहीं JE के कपड़े तक फाड़ डाले गए। निगम की टीम गांव गंगायचा जाट में CM विंडो पर लगी एक शिकायत के बाद वहां कार्य शुरू कराने पहुंची थी। इस दौरान दो लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। सदर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के पाल्हावास स्थित बिजली निगम के पावर हाउस में तैनात JE हरि प्रकाश, ALM रविन्द्र व चालक रिंकू सरकारी गाड़ी लेकर गांव गंगायचा जाट में बिजली से संबंधित एक शिकायत के समाधान के लिए पहुंचे थे। इससे संबंधित एक शिकायत CM विंडो पर भी लगी हुई है। इस दौरान निगम के ठेकेदार ने काम शुरू किया तो कुछ ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज कराई।

इसके बाद JE व अन्य कर्मचारियों ने ग्रामीणों से बातचीत करके समाधान निकाल लिया। JE हरिप्रकाश ने कहा कि उसके गांव गंगायचा जाट निवासी जगबीर व राजपाल ने काम बंद करने की धमकी दी। जेई ने काम चालू रखने की बात की तो दोनों आरोपी तैश में आ गए और फिर हाथापाई शुरू कर दी। इस बीच सहायक लाइनमैन रविन्द्र ने अपने मोबाइल से दोनों की वीडियो बनानी शुरू की तो उसका मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दी।

इतना ही नहीं आरोपियों ने उसके बाद जेई के साथ मारपीट करते हुए उनके कपड़े तक फाड़ डाले। मुश्किल से जान बचाकर बिजली निगम के कर्मचारी वहां से भागे और पुलिस को शिकायत दी। सदर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *