लुटियंस दिल्ली में सांसदों की कोठी के पास नाले में मिला दो युवकों का शव, हत्या की आशंका

नई दिल्ली, । नई दिल्ली के सबसे सुरक्षित इलाके लोधी एस्टेट में मंगलवार की शाम नाले से दो लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है। दोनों शव सड़ी गली स्थिति में बरामद हुए हैं। शवों की शिनाख्त बिहार के अररिया जिले के जोकी थानाक्षेत्र स्थित तरण गांव निवासी खुर्शीद (31) और सज्जाद (34) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों 16 मार्च से लापता थे। शुरुआती जांच में पुलिस आशंका जता रही है कि दोनों की हत्या कर शव को सीवर में फेंका गया है। पुलिस ने मामले में हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को शाम 6:12 बजे इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद शाम 6:24 पर दमकल केंद्र को काल करके बताया गया कि लोधी एस्टेट में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (आइसीसी) के पास कोठी नंबर 57 के नजदीक दो लोग नाले में गिर गए हैं। इसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव को बाहर निकाला गया। लुटियन क्षेत्र में नाले से दो शव मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी हैरान हो गए और क्राइम टीम के साथ ही घटना स्थल पर पहुंच गए।

स्वजन कर रहे थे दोनों की तलाश 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक होली पर स्वजन और साथियों का दोनों से कोई संपर्क नहीं हो पाया, तो वे उनकी तलाश में निकले। दो -तीन दिन तलाश करने के बाद वे मंगलवार की उक्त सीवर के पास पहुंचे जहां पर मरम्मत का चल रहा था। शाम को सीवर की जांच किया तो दोनों के शव मिले। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस काे दी गई।

 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से खुलेगा राज

जिस इलाके में दोनों शव बरामद हुए हैं वहां पर कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। चूंकि मामला लुटियंस दिल्ली का है कि ऐसे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस मामले में अधिक जानकारी देने से बच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *