हरियाणा के यमुनानगर में इन दिनों चोरों का आतंक है! आए दिन चोरी की वारदात हो रही है!
SEE MORE:
- युवती को बदनाम करने के आरोप में एक युवक को मुंह काला करने की सजा सुनाई।
- पंजाब के सीएम चन्नी का दावा,अकाली-BJP की खुली पोल, दोनों ले रहे हैं डेरा सच्चा सौदा का समर्थन
- यमुनानगर के फव्वारा चौक इलाके में स्थित तीन दुकानों में ताला तोड़कर चोरी किए जाने की घटना सामने आई है.चोर कैश के साथ-साथ एक मेडिकल स्टोर से बच्चों के पैम्पर और डायपर भी चुरा ले गए!
- चोरी की ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.सीसीटीवी फुटेज में दो चोर नजर आ रहे हैं. फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि चोरों ने पहले लोहे की रॉड से दुकान का शटर तोड़ा और फिर कैश काउंटर की हर दराज को अच्छे से खंगाला!
- चोरों ने सब से पहले कैश बाक्स में पड़ी नकदी निकाली और अपनी जेब में भर ली. इसके बाद उन्हें जो भी नजर आया वह उसे अपने कब्जे में लेते गए.चोर, दुकान में पड़े रोजमर्रा की जरूरत के सामान के साथ ही बच्चों के डाइपर और पैम्पर के पैकेट भी उठा ले गए!
- एक दुकान में चोरी करने के बाद चोरों ने एक के बाद एक दो और दुकानों का ताला तोड़ने का भी प्रयास किया! चोरों ने तीसरी दुकान का ताला तोड़ा और वहां रखा कीमती सामान भी अपने साथ चुरा ले गए.
- एक साथ तीन चोरी की वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है! पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ले लिया है. !
- पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा!