- रेवाड़ी बाईपास होते हुए आपको दिल्ली दिल्ली एनसीआर से बिना ट्रैफिक में फंसे जयपुर तक की यात्रा मात्र 2 घंटे में कर पाएंगे.
- दिल्ली से ट्रांजिट करने के लिए 608 किलोमीटर के तीन एक्सप्रेस-वे बनाए जा रहे हैं।
- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का लगभग 130 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में आता है।
- पूरा होने के बाद दिल्ली से जयपुर मात्र दो घंटे में पहुंचा जा सकेगा।
- द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण नौ हजार करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है.
- पलवल-अलीगढ़ मार्ग को ईस्टर्न पेरिफेरल रोड से जोड़ने का कार्य जून तक शुरू होगा।
- रेवाड़ी में बाईपास का निर्माण 48 प्रतिशत पूरा हो चुका है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने के लिए 60 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसका सबसे ज्यादा फायदा हरियाणा को होगा। हरियाणा में पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर ट्रांस हाईवे डबवाली से पानीपत तक बनाने के कार्य को मंजूरी दी जा चुकी है। इसकी डीपीआर बनाई जा रही है। इसका निर्माण इसी वर्ष शुरू करने का प्रयास होगा।
उन्होंने कहा कि पटियाला से कुरुक्षेत्र होते हुए यमुनानगर तक तथा हिसार से रेवाड़ी तक के मार्गो को भारतमाला-दो योजना में शामिल किया गया है। हिसार-जींद-कैथल-करनाल सहित छह शहरों के बाईपास भी मंजूर किए गए हैं। गुरुग्राम-सोहना रोड का कार्य भी इसी वर्ष पूरा होगा।