नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई और विस्फोट हो गया। इसका वीडियो ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक बुलेट बाइक एकदम नई थी और युवक उस नई बाइक से यात्रा करते हुए मंदिर पूजा कराने पहुंचा था। मोटरसाइकिल का मालिक रविचंद्र मैसूर लगभग 387 किमी. दूरी से नॉन-स्टॉप चलाकर नया वाहन खरीदने के बाद गुंतकल मंडल के नेट्टिकंती अंजनेय स्वामी मंदिर पहुंचा था, जहां ये घटना हुई।
आग लगने के बाद पेट्रोल टंकी में हुआ विस्फोट
युवक के मंदिर में प्रवेश करते ही बाइक में आग लग गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बाइक में पहले आग लग गई और उसके बाद पेट्रोल की टंकी में विस्फोट होने से इलाके में मौजूद लोग सहम गए। इसके बाद लोगों ने वाहन पर पानी डालकर आग पर काबू पाया।
पेट्रोल बाइक में आग लगना दुर्लभ घटना
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मोटरसाइकिल में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह दुर्लभ घटनाओं में से एक है, जब एक पेट्रोल से चलने वाली बाइक रॉयल एनफील्ड में आग लग गई।
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की कई घटनाएं
बीते दिनों कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की घटनाएं सामने आई थीं। कुछ दिन पहले ही हैदराबाद स्टार्टअप प्योर ईवी द्वारा बनाए गए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई थी। ये घटना चेन्नई के पास की थी। इससे ईवी की सुरक्षा को लेकर चिंताएं काफी बढ़ गईं। वहीं, दूसरी घटना पुणे की है, जब 28 मार्च को सोशल मीडिया पर एक वीडियो में ओला के एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगती दिखाई दी। घटना के वक्त ईवी सड़क किनारे खड़ी थी। ईवी में आग लगने का कारण बैटरी को माना जा रहा है। लेकिन पेट्रोल बाइक में आग लगने की घटना ने सबको चौंका कर रख दिया है।