फाइबर कनेक्शन प्लान की बढ़ते कीमत ने लोगों को परेशान कर दिया है। इसी बीच भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) उपयोगकर्ताओं के लिए अच्छी खबर है। बीएसएनएल अपने ग्रंहकों को 150 Mbps ब्रॉडबैंड प्लान पेश कर रहा है।
ग्रहकों को इस BSNL प्लान में कई बेहतानिर लाभ मिल रही है। अब बीएसएनएल नए-नए प्लान पेश कर लोगों को अपनी ओर करने की कोशिश में लगा हुआ है। दरअसल BSNL सिर्फ 999 रुपये में SuperStar PremiumPlus प्लान दे रही है। आइये इस 150 Mbps ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में जमते हैं।
BSNL 150 Mbps ब्रॉडबैंड प्लान की विस्तृत जानकारी : इस बेहतरीन ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत प्रतिमाह 999 रुपये है, ऐसे में इसकी दैनिक लागत लगभग 33 रुपये होगी। यह प्लान 2TB (यानी 2000GB) मासिक डेटा सीमा के साथ है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 10 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग को देता ही है वहीं अतिरिक्त शुल्क बिना लिए फ्री लैंडलाइन कनेक्शन की सुविधा भी देता है। इसके अलावा भी कई और फायदे मिलते हैं। यह प्लान ओवर-द-टॉप (ओटीटी) लाभ भी देता है। यह मिलने वाले लाभ कुछ बड़े OTT प्लेटफॉर्म्स Disney+ Hotstar, ShemarooMe, Lionsgate, Hungama, SonyLIV, ZEE5, Voot, और YuppTV का सब्सक्रिप्शन अपने ग्रंहकों को देता है।
90% डिस्काउंट मिलेगा पहले महीने : बता दे कि यूजर्स को नया कनेक्शन खरीदने पर पहले महीने के बिल पर 500 रुपये तक का 90% छूट मिलता है। इस कीमत पर ये लाभ इसे उपभोक्ताओं के लिए एक वैल्यू फॉर मनी प्लान बनाते हैं। हो सकता है कि JioFiber सेवा आपके क्षेत्र में उपलब्ध न हो, इसलिए यदि आप एक हाई-स्पीड प्लान की तलाश में हैं तो यह बीएसएनएल प्लान आपके लिए सबसे अच्छे निवेशों में से एक साबित हो सकता है।