पानीपत में छात्रा ने क्लासरूम में तेजाब पिया:मुंह से झाग-उल्टियां हुईं, स्कूल में छुट्टी; पहले हाथ पर 10 से ज्यादा कट मार चुकी

हरियाणा में पानीपत के सरकारी स्कूल के क्लासरूम में 11वीं की छात्रा ने तेजाब पी लिया। जिससे उसके मुंह से झाग निकलने लगा और उल्टियां होने लगी। यह देख स्कूल के टीचरों और स्टूडेंट्स में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में छात्रा को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने भी छात्रा के जहर निगलने की पुष्टि की। छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ICU में एडमिट कराया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक मॉर्निंग शिफ्ट की छुट्टी कर दी गई। अब इवनिंग शिफ्ट चल रही है।

मामला तहसील कैंप स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है। स्कूल में एक कमरा बंद मिला। संभावना है कि इस क्लास रुम में छात्रा ने जहर निगला है।

तहसील कैंप स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक कमरा बंद मिला। जिसमें छात्रा ने तेजाब पिया था।
तहसील कैंप स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक कमरा बंद मिला। जिसमें छात्रा ने तेजाब पिया था।

पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक छात्रा ने पहले भी सुसाइड की कोशिश कर चुकी है। उसने अपने बाएं हाथ पर धारदार ब्लेड या चाकू से वार किए थे। अब भी उसके हाथ पर कट के 10 से भी ज्यादा निशान हैं।

पुलिस का कहना है कि छात्रा के तेजाब पीने का शक है। यह तेजाब वह घर से लाई थी या बाहर किसी दुकान से खरीदा, इसकी जांच की जा रही है। छात्रा के ठीक होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी।

पानीपत के सरकारी स्कूल के क्लासरूम में छात्रा ने जहर निगला। स्कूल की फाइल फोटो।
पानीपत के सरकारी स्कूल के क्लासरूम में छात्रा ने जहर निगला। स्कूल की फाइल फोटो।

सिलसिलेवार ढंग से जानें पूरा मामला…

प्रार्थना के बाद क्लासरूम में गई, वहां उल्टियां करने लगीं जानकारी के अनुसार, स्कूल में रोजाना की तरह क्लासें लगी हुई थी। सुबह की प्रार्थना के बाद सारे स्टूडेंट्स क्लास में चले गए। क्लास में पढ़ाई शुरू होने के कुछ ही देर बाद 11वीं की छात्रा की तबीयत बिगड़ने लगी।

उसने उल्टियां शुरू कर दीं। उसके मुंह से झाग निकलने लगा। इसका पता चलते ही स्कूल टीचर और स्टाफ दौड़ा-दौड़ा वहां आया। उन्हें कुछ समझ नहीं आया और वह छात्रा को उठाकर तुरंत नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में ले गए।

स्कूल में जांच करने के लिए पहुंची पुलिस। जहां एक छात्रा ने जहर निगल लिया।
स्कूल में जांच करने के लिए पहुंची पुलिस। जहां एक छात्रा ने जहर निगल लिया।

अस्पताल में डॉक्टर बोले- जहर पिया डॉक्टरों ने जांच की और कहा कि छात्रा ने जहर निगला है। उसे तुरंत भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया। जिसके बाद छात्रा के परिजनों को भी सूचना दे दी गई। छात्रा के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। छात्रा फिलहाल बात करने की हालत में नहीं है। उसे ICU में डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा गया है। फिलहाल उसने जहर क्यों निगला, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। वहीं परिजन भी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

छात्रा के जहर निगलने की सूचना के बाद पुलिस स्कूल पहुंची और जांच शुरू की।
छात्रा के जहर निगलने की सूचना के बाद पुलिस स्कूल पहुंची और जांच शुरू की।

शिक्षा अधिकारी बोले- प्रिंसिपल ने फोन पर बताया पानीपत के शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने बताया कि मीटिंग में था तभी मुझे प्रिंसिपल सुभाष चंद्र का फोन आया कि एक छात्रा ने जहर निगल लिया है। जब मैं यहां पहुंचा तो स्कूल स्टाफ ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती करा दिया था। जहां छात्रा का मामा मिला। यहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे रेफर कर दिया। परिजन और स्कूल स्टाफ उसे निजी अस्पताल ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है।

शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा।
शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा।

स्कूल से कोई परेशानी हुई तो समाधान करेंगे छात्रा के जहर निगलने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह जांच का विषय है। छात्रा 11वीं कक्षा में पढ़ती है। छात्रा के ठीक होने पर उससे पूछा जाएगा। अगर उसे स्कूल से संबंधित कोई परेशानी है तो उसका समाधान जरूर किया जाएगा। अगर कोई पारिवारिक या अन्य समस्या सामने आती है तो उसका भी समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *