PNB SO Recruitment 2022: पंजाब नेशनल बैंक ने निकाली 145 स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स की भर्ती, आवेदन 22 अप्रैल से

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। PNB SO Recruitment 2022: बैंक एसओ भर्ती की तैयारी में जुटे या राष्ट्रीय बैंकों में सरकारी नौकरी के मौकों का इतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने विभिन्न स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बैंक द्वारा आज, 20 अप्रैल 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, मैनेजर (रिस्क) के 40 पदों, मैनेजर (क्रेडिट) के 100 पदों और सीनियर मैनेजर (ट्रेजरी) के 5 पदों समेत कुल 145 पदों के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाना है।

PNB SO भर्ती 2022: आवेदन प्रक्रिया

पंजाब नेशनल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, pnbindia.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार 22 अप्रैल 2022 से शुरू होगी और उम्मीदवार 7 मई 2022 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में सबमिट कर सकेंगे। पीएनबी एसओ भर्ती के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये है।

 (22 अप्रैल से 7 मई 2022 तक)

PNB SO भर्ती 2022 के लिए योग्यता मानदंड

मैनेजर (रिस्क) – सीए या सीएमए या सीएफए या किसी भी विषय में कम से कम 60 फीसदी अकों के साथ स्नातक और फाइनेंस में 60 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम एमबीए या पीजीडीएम या गणित / सांख्यिकी / अर्थशास्त्र में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ पीजी या जीएआरपी से वित्तीय जोखिम में प्रमाणन या पीआरएमआइए संस्थान से व्यावसायिक जोखिम प्रबंधन प्रमाणन। आयु सीमा 1 जनवरी 2022 को कम से कम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।

मैनेजर (क्रेडिट) – सीए या सीएमए या सीएफए या किसी भी विषय में कम से कम 60 फीसदी अकों के साथ स्नातक और फाइनेंस में 60 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम एमबीए या पीजीडीएम। आयु सीमा 1 जनवरी 2022 को कम से कम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।

सीनियर मैनेजर (ट्रेजरी) – सीए या सीएमए या सीएफए या किसी भी विषय में कम से कम 60 फीसदी अकों के साथ स्नातक और फाइनेंस में 60 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम एमबीए या पीजीडीएम। साथ ही, सम्बन्धित कार्य का निर्धारित अवधि का अनुभव। आयु सीमा 1 जनवरी 2022 को कम से कम 25 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *