चंडीगढ़: हरियाणा में जल्द ही नगर परिषद व नगर पालिका चुनाव हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार 24 अप्रैल को इसकी तिथि तय की गई है। इस संबंध में चुनाव आयुक्त जल्दी ही प्रेस कांफ्रेंस कर इस संबंध में औपचारिक ऐलान कर सकता है।
SEE MORE:
- प्रत्याशी ने वोटिंग से पहले रात में बांटे ‘सोने के सिक्के’, बाद में सारे निकले नकली
- कैंपस में हिजाब पर कोई पाबंदी नहीं, यह सिर्फ क्लासरूम के लिए है; HC में बोले एडवोकेट जनरल
बता दें कि प्रदेश के 20 जिलों की लगभग 52 नगर परिषद एवं नगरपालिका में चुनाव होने हैं।
गौर रहे कि प्रदेश 20 जिलों की नगरपालिका एवं नगरपरिषद का कार्यकाल पिछली 23 जून को समाप्त हो चुका है। लॉकडाऊन की वजह से सरकार ने चुनाव देरी से करवाने का फैसला लिया था। इसके अलावा महिला आरक्षण का मामला भी कोर्ट चल रहा है जिस वजह से चुनाव नहीं हो पाए हैं।