हरियाणा में 17 IAS और HCS अफसर बदले:करनाल व रोहतक के कमिश्नर बदले, पलवल DC हटाए गए; अंबाला में नए निगम कमिश्नर तैनात

0
8

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। सरकार ने 17 अफसरों को बदल दिया है। इनमें रोहतक और करनाल डिवीजन के कमिश्नर भी शामिल हैं। संजीव वर्मा को रोहतक डिवीजन का नया कमिश्नर लगाया गया है। उनकी जगह पर साकेत कुमार को करनाल का नया कमिश्नर लगाया गया है।

हरियाणा सरकार ने कृषि निदेशक के तौर पर नरहरि सिंह बागड़ की नियुक्ति कर दी है। यह पद अभी तक खाली पड़ा हुआ था। इसके अलावा अंबाला के निगम कमिश्नर का जिम्मा प्रशांत पंवार को दिया गया है।

वहीं पलवल के डिप्टी कमिश्नर मुनीश शर्मा को बदल दिया गया है। उनकी जगह पर नेहा सिंह को नया DC बनाया गया है।

अफसरों के तबादले की लिस्ट..