हरियाणा में करनाल के कलामपुरा गांव में 5 साल के जश की हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। वहीं अब अमेरिका में रह रहा मासूम जश का पिता रामफल अपने वतन नहीं लौट पाएगा। 4 महीने पहले दिसंबर में अमेरिका गए रामफल नियमों में बंधे हैं। रामफल ने शरणार्थी बनकर अमेरिका में प्रवेश किया था। उन्हें अमेरिका से सीधे भारत लौटने की अनुमति नहीं है। दूसरे देशों से होते हुए यदि रामफल आ भी जाते हैं तो उनके लिए दोबारा अमेरिका जाना संभव नहीं हो पाएगा।
अमेरिका में रामफल अपने बेटे की मौत पर तड़प रहा है, विलाप कर रहा है। वहीं अमेरिका में रह रहे इंद्री एरिया से कुछ भारतीय उसके पास पहुंचे हैं और उसे सांत्वना देकर संभाल रहे हैं। कलामपुरा निवासी अमन और अन्य परिजनों ने बताया कि रामफल 5 अप्रैल से ही परिवार के संपर्क हैं। कई बार परिजनों के सामने वापस आने की इच्छा प्रकट की, पर उसका लौटना संभव नहीं है। घर, परिवार, समाज सब रामफल को सहारा दे रहा है कि यहां हर व्यक्ति उसके साथ है। आने से कोई सहारा भी लगने वाला नहीं है। दूसरे साथियों को रामफल के पास भेजा है। ताकि उसका ध्यान रखा जाए, तबियत को देखा जाए और वो किसी प्रकार का कोई कदम न उठा ले।
एक्सपर्ट व्यू- अमेरिका में शरणार्थी बनकर करते है प्रवेश
वीजा सेंटर संचालक ऋषिपाल ने बताया कि अमेरिका में काम करने जाने के लिए डोंकी प्रणाली का प्रयोग करते हैं। सीधे जाने की बजाय, कई देशों में ठहराव के बाद प्रक्रिया पूरी करवाई जा रही है। रामफल भी ऐसे ही गया है। इस प्रक्रिया से अमेरिका जाते हैं, वहां अमेरिका के कैंप में प्रवेश होता है। अमेरिका उन्हें शरणार्थी के तौर पर वहां रखता है। शरणार्थी बनने के लिए कुछ तो अपने देश में जान का खतरा भी बता देते हैं। ऐसे में जिस भी देश के व्यक्ति अमेरिका में शरणार्थी बनते हैं वो वहां से सीधे अपने देश वापस नहीं आ पाते और दूसरे देशों से हाेते हुए आ भी जाएं तो वापस नहीं जा सकते।
जाने का वीडियो खूब वायरल
रामफल के अमेरिका जाते समय जश के साथ एयरपोर्ट का वीडिया खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखने के बाद लोगाें की जश के प्रति सांत्वना बढ़ रही है। वीडियो में जश पिता के साथ झगड़ रहा है। क्योंकि उसका पिता उसको छोड़कर जा रहा है। दोनों के बीच मस्ती भरा वीडियो भी आज के हालात को बताते हुए आंखें में आंसू ला रहा है।
5 अप्रैल को लापता हुआ था जश
5 अप्रैल की दोपहर में मां से पैसे लेकर खाने की चीज खरीदने निकला जश अचानक लापता हो गया। बच्चे के लापता होने के बाद सबसे पहले एक बाबा पर शक जताया गया। गांव में घूम रहे इस बाबा का थैला काफी बड़ा था। सीसीटीवी फुटेज में थैले का फुलाव और बाबा की तेज चाल देखकर सबको उसी पर शक हुआ। इंद्री पुलिस उसी शाम को बाबा को हिरासत में लेकर थाने ले गई और पूछताछ की। दूसरी तरफ बाबा से जश का सुराग नहीं लगने पर परिवार ने करनाल में नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया।
अगले दिन पड़ोसियों की छत पर मिली लाश
5 साल के बच्चे के लापता होने से जुड़े मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी एक्टिव हो गए। डीएसपी विजय देशवाल ने जाम लगा रहे लोगों को समझा-बुझाकर रास्ता खुलवाया और ग्रामीणों को पुलिस की मदद करने के लिए राजी किया। रात में ही पुलिस ने कलामपुरा गांव की नाकाबंदी करके हर घर की तलाशी लेने का अभियान शुरू किया। कई घंटे के सर्च अभियान के बाद जब 8-10 घर बच गए तो पुलिस ने तय किया कि उनकी तलाशी अगले दिन सुबह ली जाएगी।
अगले दिन यानी 6 अप्रैल की सुबह साढ़े 5 बजे जब गांव में ही रहने वाली कौशल्या अपने पशुओं को चारा डाल रही थी तो उसे अपने पशुओं वाले बाड़े की छत पर कुछ गिरने की आवाज आई। कौशल्या के घर के साथ जश के ताऊ राजेश का मकान लगता है। जब उसने इस बारे में राजेश की मां और पत्नी से पूछा तो दोनों ने बताया कि छत पर जश पड़ा है। मौके पर पूरा गांव इकट्ठा हो गया। एएसपी हिमाद्री कौशिक फॉरेंसिंक और अन्य टीमों के साथ मौके पर पहुंची। जश की बॉडी पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दी गई।
उधर जश के चाचा ने पुलिस को बताया कि उनकी तीन महीने पहले खेत की जमीन को लेकर अपने ताऊ के बेटे राजेश से तकरार हो गई थी। उन्हें शक है कि उसी रंजिश में राजेश के परिवार ने जश की हत्या की है। इसके बाद पुलिस ने राजेश और उसके परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में ले लिया।