हरियाणा रोडवेज की बसों को अब बस स्टैंड के अंदर जाना जरूरी कर दिया गया है। ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज की तरफ से ये आदेश जारी किए गए हैं। रविवार को अंबाला में विज ने कहा, ‘मैंने सभी संबंधित अधिकारियों को बस स्टैंड के निरीक्षण और सभी बसों को स्टैंड के अंदर लेकर जाने के निर्देश दिए हैं।
जहां भी बाइपास या हाईवे बने हुए हैं, ड्राइवर बस को वहां से निकालकर न लेकर जाए। बस स्टैंड के अंदर बस जानी चाहिए। इसके अलावा, मैंने पुलिस को भी कहा है कि बस स्टैंड के बाहर यदि कोई बस खड़ी होती है तो उसको उठाकर थाने ले जाओ।’
शिकायत पर कार्रवाई न करने पर ASI सस्पेंड
9 दिन पहले 10 जनवरी को अनिल विज ने कैथल में कष्ट निवारण समिति की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए ASI सुखेदव सिंह को सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे। अब विभाग ने ASI सुखेदव सिंह को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। पिछले दिनों कैथल में बस की चपेट में आने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई थी।
इस पर परिवार ने प्राइवेट स्कूल पर लापरवाही के आरोप लगाए थे। आरोप है कि इस मामले में सुखदेव सिंह ने कार्रवाई नहीं की थी। बच्चे के परिवार के लोगों ने कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में विज के सामने कार्रवाई न होने का मुद्दा उठाया था।
अनिल विज ने कैथल में अधिकारियों को फटकार लगाई थी।
अनिल विज ने कैथल में अधिकारियों को फटकार लगाई थी।
विज बोले- नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बना पाई कांग्रेस
अनिल विज ने कहा कि जितना अंबेडकर जी की विचारधारा को कांग्रेस ने आहत किया है, उतना किसी ने नहीं किया। बाबा साहब अंबेडकर जी के बनाए संविधान को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल के दौरान धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद 2 शब्द को जोड़कर संविधान की आत्मा को ही बदल दिया, जबकि बाबा साहब ने ये शब्द नहीं लिखे थे।
धीरे-धीरे उनकी (कांग्रेस) सारी सच्चाइयां सामने आ रही हैं और कौन नेता क्या कर रहा है? किसके लिए कर रहा है? किसके साथ है? इन्होंने कभी भी एक व्यक्ति को नेता नहीं माना। ये अलग-अलग नेताओं को अलग-अलग तरह से मानते हैं। इनके अंदर फूट बहुत गहरी है। यह पार्टी नहीं है, ये भिन्न-भिन्न धड़े हैं। उनकी आस्था भी अपने-अपने धड़ों के प्रति है, न कि पार्टी के प्रति। ये लोग राज्य का नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बना पाए, क्योंकि ये धड़े हैं तो धड़ों का बनाना मुश्किल होता है।
कहा- केजरीवाल के प्रति लोगों में गुस्सा
अनिल विज ने कहा कि केजरीवाल के प्रति लोगों में गुस्सा है, लेकिन प्रजातंत्र में गुस्से का इजहार वोट डालकर करना चाहिए। हरियाणा में AAP और कांग्रेस के अलग-अलग चुनाव लड़ने पर कहा कि कुछ न कुछ वजह तो रही होगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता, कुछ तो गुस्ताखियां की होंगी।
**********************
अनिल विज से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :-
अनिल विज के परिवहन विभाग से सारे पुलिसवालों की छुट्टी:पहले IPS-इंस्पेक्टर हटाए, अब कॉन्स्टेबल-ASI को भी मूल कैडर में जाने को कहा
हरियाणा में परिवहन विभाग अब पुलिस से मुक्त हो गया है। रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) में तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों को अपने मूल कैडर में भेजने के आदेश जारी हो गए हैं। मंगलवार शाम ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सीजी रजनी कंथन की ओर से आदेश जारी किए गए।
आदेश में कहा गया है कि कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) समेत जितने भी पुलिस कर्मचारी डेपुटेशन पर RTA डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिस (DTO) समेत विभिन्न कार्यालयों में काम कर रहे हैं, वह अपने मूल कैडर में जाकर कार्यभार संभालें।