इस बारे में जानकारी देते हुए अंकित ने बताया कि 4 सिंतबर को करनाल में नैशनल बाडी बिल्डिग़ फैडऱेशन की ओर से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 150 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था।
अंकित ने अपनी जीत का सारा श्रेय पावर जिम के कोच पकंज सैनी, शुभम संधू व अपने अभिभावकों को दिया जिनकी प्रेरणा से वो इस मुकाम को हासिल कर पाया है। अंकित ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि नशों से दूर रहे ओर अपने लक्ष्य को पाने के लिए जी जान एक कर देें।
