जरूरत की खबरडीएसपी हत्या मामला:तावडू में खनन माफिया द्वारा डीएसपी हत्या मामले में 4 और आरोपी दबोचे, अब तक 6 गिरफ्तार

  • पुलिस ने नामजद दो आरोपी (इक्कर व शब्बीर) को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

खनन माफिया द्वारा तावडू डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। इस मामले में पुलिस ने नामजद दो आरोपी (इक्कर व शब्बीर) को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि चार अन्य आरोपी जाबिद उर्फ बिल्ला पुत्र मगरु निवासी गंडवा थाना चौपानकी जिला अलवर व भुरु उर्फ तौफिक पुत्र कल्लू उर्फ फजरु निवासी पचगांव जिला नूंह को पुलिस ने 22 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया। एसपी वरुण सिंगला ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि जाबिद उर्फ बिल्ला को बीबीपुर गांव के नजदीक से गिरफ्तार किया है तथा भुरु उर्फ तौफिक को सोहना-रेवाडी मार्ग पर स्थित बुराका कॉलोनी तावडू से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो-दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हैं। इसके अलावा शनिवार को लंबू उर्फ ईशुफ पुत्र बुद्दा निवासी गंडवा जिला अलवर को तावडू बाईपास से गिरफ्तार किया। इसके अलावा असरु उर्फ असरुद्दीन पुत्र अब्दुल निवासी पचगांव को डिढारा बाईपास तावडू से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।तावडू डीएसपी सुरेंद्र सिंह को खनन माफियाओं ने 19 जुलाई को मौत के घाट उतार दिया। तावडू डीएसपी सुरेंद्र सिंह दोपहर करीब 12 बजे नाका, स्टाफ रूटीन चेकिंग पर थे। इसी दौरान अवैध खनन की सूचना मिलने पर डीएसपी अपने गनमैन और ड्राईवर के साथ पचगांव की पहाड़ियों पर पहुंचे। अपनी गाड़ी से उतरकर अवैध खनन पर कार्रवाई करने के लिए गए तो खनन माफियाओं ने डीएसपी के ऊपर डंपर चढ़ा दिया। इस घटना में डीएसपी की मौके पर मौत हो गई। जबकि गनमैन और ड्राईवर ने किसी तरह अपनी जान बचा ली। जबकि खनन माफिया डंपर सहित फरार हो गए। इसके कुछ घंटों बाद खनन माफियाओं और पुलिस के बीच मुठभेड़ के बाद एक आरोपी इक्कर निवासी पचगांव के पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया। अगले दिन 20 जुलाई को मुख्य आरोपी ड्राइवर शब्बीर उर्फ मित्त्तर पुत्र ईशाक निवासी पचगांव को गांव गनघोरा थाना पहाड़ी जिला भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया। अब तक 6 आरोपी हुए गिरफ्तारएसपी वरुण सिंगला ने कहा कि उप-पुलिस अधीक्षक, तावडू हत्याकांड मामले में अब तक इक्कर निवासी पचगांव, शब्बीर उर्फ मित्तर निवासी पचगांव, जाबिद उर्फ बिल्ला निवासी गंडवा (राजस्थान), भूरु उर्फ तौफिक निवासी पचगांव, लंबू उर्फ ईशुफ निवासी गंडवा (राजस्थान) व असरु उर्फ असरुद्दीन निवासी पचगांव को पकड़ा जा चुका हैं। मामले की गहनता से जांच की जा रही है, जो भी पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान खुलासा होगा । उसी के आधार पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सर्च अभियान के दौरान पुलिस को मिली बडी कामयाबी

पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान जिले भर के दर्जनों गांव से वाहनों के मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 236 चालान किए है। इसके अलावा माईनिंग एक्ट के तहत 60 वाहन जब्त किए। इसके अतिरिक्त 102 सीआरपीसी के तहत 27 वाहन जब्त किए। इन वाहनों में मोटरसाईकिल, ट्रैक्टर, लग्जरी गाडी, डम्पर, कम्प्रैसर, हाईवा, जेसीबी आदि शामिल हैं। पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान 3 मुकदमें अलग-2 थानों मे विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज करके एक भगोड़ा आरोपी सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *