यमुनानगर जिले की हमीदा पुलिस चौकी क्षेत्र की एक विधवा महिला ने अपने ही पड़ोसी पर उसका नहाते हुए का वीडियो बनाने और घर में घुसकर उसके बच्चों से मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि वह आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस चौकी भी जा चुकी है, लेकिन उसकी कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

महिला आज बुधवार को अपने बच्चों के साथ एसपी निवास पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत सौंपने पहुंची। महिला का कहना है कि एसपी ने उसे आश्वासन दिया है कि उसकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गली में खेलने को लेकर बेटे को पीटा
हमीदा की महिला रीटा ने एसपी को सौंपी शिकायत में बताया कि उसके पति की मौत के बाद वह अपने चार बच्चों के साथ रह रही है। उसके पड़ोस में रह रहा रामकुमार उसे बाथरूम में नहाते हुए देखता है और वीडियो भी बनाता है। इस बारे में उसने पुलिस चौकी हमीदा में शिकायत भी की थी, लेकिन आज कोई कार्रवाई नहीं हुई।
काम से लौटने पर बेहोश मिला बच्चा
17 अक्तूबर को जब वह काम से घर वापिस आई, तो देखा कि उसका 10 साल का बेटा कृश बेहोशी की हालत में फर्श पर खून से लथपथ पड़ा है। जब उसने बेटे से पूछा तो बताया कि रामकुमार ने उसके साथ गली में खेलने को लेकर मारपीट की है। इस बारे में भी वह हमीदा पुलिस चौकी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जान से मारने की कोशिश
इसके बाद 20 अक्तूबर को रात करीब 10 बजे आरोपी ने सोची समझी साजिश के तहत उसके बेटे अमन, कमल, पारस और कृष के साथ मारपीट कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की। हमले में उसके बेटों को गंभीर चोटें आई। आरोपी ने सभी को जान से मारने की धमकी दी।
हाथापाई के दौरान फोन और थैला छीना
महिला का आरोप है कि हाथापाई के दौरान आरोपी ने उसके बेटे हमन का फोन और थैला भी छीन लिया, जिसमें बेटे की चार माह की सैलरी 48 हजार रुपए थी। महिला का आरोप है कि हमले के बाद भी पुलिस द्वारा उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। महिला ने एसपी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं एसपी ने भी पीड़िता को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
