रूस-यूक्रेन युद्ध के 10 दिन बाद भारत में सरसों का तेल 134 रुपये से 260 रुपये लीटर के बीच बिक रहा है। सूरजमुखी का तेल 130 से 236 तो पाम ऑयल 96 रुपये से 175 रुपये के बीच। ये हम नहीं बल्कि उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए 4 मार्च के आंकड़े कह रहे हैं।
देश में सबसे सस्ता सरसों का तेल जबलपुर में
देश में सबसे सस्ता सरसों का तेल जबलपुर में 134 रुपये के रेट से मिल रहा है, वहीं सबसे महंगा 260 रुपये रामनाथपुरम में। अगर मूंगफली के तेल की बात करें तो 4 मार्च को सबसे महंगा लोहरदगा में 245 रुपये था तो सबसे सस्ता बेंगलुरू में 135 रुपये लीटर। वहीं, सबसे सस्ता सोयबीन का तेल बोडेली में 100 रुपये तो सबसे महंगा साहिबगंज में 209 रुपये लीटर। सूरत में वनस्पति सबसे सस्ता 92 रुपये है तो सबसे महंगा मैसूर में 260 रुपये।
अरहर की दाल 70 से 128 रुपये किलो
अगर दालों की बात करें तो अरहर की दाल 70 रुपये से 128 रुपये प्रति किलो के बीच बिक रही है। चार मार्च को करनाल के खुदरा बाजार में अरहर की दाल 128 रुपये प्रति किलो थी तो वहीं सबसे सस्ती जगदलपुर में केवल 70 रुपये। उड़द दाल रीवा में 73 रुपये किलो बिक रही थी तो एर्नकुलम में 149 रुपये। मूंग दाल बोडेली में 80 रुपये तो कोषिक्कोड में 137 रुपये, जबकि सबसे सस्ती मसूर दाल होशंगाबाद में 66 रुपये और सबसे महंगी 135 रुपये बेंगलुरु में।
आलू-प्याज-टमाटर अभी शांत
देश में सबसे सस्ता आलू 9 रुपये किलो पुरुलिया और 40 रुपये मायाबंदर में है। जबकि प्याज भी मायाबंदर में ही सबसे महंगा है। यहां एक किलो प्याज का खुदरा भाव 65 रुपये है और सबसे सस्ता प्याज 21 रुपये किलो मिल रहा है भोपाल में । अगर टमाटर की बात करें तो सबसे सस्ता बेल्लारी में 7 रुपये तो सोहरा और मायाबंदर में सबसे महंगा 70 रुपये किलो है।