इंद्री,29 अगस्त।
अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को अब अपने आशियाने के टूटने का डर नहीं रहेगा। क्योंकि जल्द ही क्षेत्र की सभी अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह जानकारी जिला नगर योजनाकार आर एस भाट ने सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में आयोजित जन सुनवाई के दौरान दी। डीटीपी ने सोमवार को अवैध कॉलोनी के बाशिंदों व क्लोनाइजर की समस्याओं को सुनने के लिए जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें काफी संख्या में शहर के क्लोनाइजर्स व अवैध कॉलोनी के बाशिंदे मौजूद रहे। इस दौरान डीटीपी ने कहा कि नपा सीमा से बाहर पनपी अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की पॉलिसी के अनुसार क्लोनाइजर या कॉलोनी में बनी सोसायटी आवेदन कर सकती है। नियमानुसार उन्हीं कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा जो 1 जुलाई से पूर्व काटी गई हो। उन्होंने लोगों से सुझाव भी आमंत्रित किये। इस मौके पर विपिन गोयल, दीपक कुमार, रिंकू खन्ना, ओमप्रकाश अरोड़ा, गगनदीप सिंह, ज्ञान नागपाल आदि मौजूद रहे।