हरियाणा के करनाल के रिश्वत कांड में डीटीपी के बाद विजिलेंस ने कई घंटे पूछताछ के बाद तहसीलदार राज बख्श को भी गिरफ्तार कर लिया। तहसीलदार को सुबह कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। विजिलेंस ने यह गिरफ्तारी डीटीपी द्वारा रिमांड के दौरान दिए गए बयान के आधार पर की।
विजिलेंस इंस्पेक्टर सचिन ने कहा कि दोनों एक-दूसरे के लिए रकम लेते थे। दोनों ने मोटी रकम ली हुई है। तहसीलदार ने कई जगहों पर इंवेस्ट करने के लिए पैसे दिए हुए हैं। डीटीपी से रिकवर 78 लाख रुपए में से तहसीलदार राज बख्श ने एनओसी के काम के लिए साढ़े 14 लाख रुपए दिए हैं।
तहसीलदार राज बख्श को सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा। डीटीपी के पंचकूला घर से काफी डॉक्यूमेंट मिले हैं। जमीनी कागजों का अवलोकन किया जा रहा है। रिमांड के दौरान जो सामने आएगा वह जांच का विषय है।
इंस्पेक्टर ने करनाल की जनता से अपील की कि दोनों अधिकारियों ने दबाव देकर कोई राशि दी है तो वो आकर शिकायत दे सकते हैं। उनका नाम गुप्त रखा जाएगा और उनकी शिकायत पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।