यमुनानगर के कस्बा बिलासपुर के रामपुर बस स्टैंड स्तिथ सर्व हरियाणा ग्रामीणा बैंक रामपुर में दिवार तोड़कर चोरी का प्रयास ।चोरों ने लॉकर को उठाने की कोशिश की पर नही हो सके कामयाब।वही अज्ञात चोरों दीवार तोड़ बैंक में घुसे और सीसीटीवी कैमरों की तारो को भी काट दिया ।बैंक में काफी सामान बिखरा हुआ था ।लॉकर के भारी होने की वजह से ले जाने में कामयाब नही हो पाए अज्ञात चोर।वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमो के साथ सीन ऑफ क्राइम की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम में पहुंची।पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास की फुटेज भी खंगाल रही है।
रामपुर बस स्टैड़ पर स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में बीती रात चोरों ने बैंक की दीवार तोड़ बैंक के लॉकर रूम से पैसों से भरी लाकर को उठाकर ले जाने की कोशिश की परन्तु लॉकर के भारी होने व सायरन बज जाने के कारण चोर लॉकर छोड़कर भाग गए। मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी बिलासपुर के साथ पुलिस की कई टीमें और सीन आफ क्राइम की मौके पर पहुंची । बैंक मनेजर रवि जलानी ने बताया कि सुबह सात बजे रामपुर के एक व्यक्ति ने फोन पर सूनचा दी की बैंक की उत्तर के हिस्से की दीवार टूटी हुई है। बैंक में अंदर जाकर देखा तो बैंक के दाए ओर खिड़की के नीचे सेंध लगाई हुई है मुख्य कमरे में अंदर जाकर जांच की तो कमरे में रखा सारा सामान इधर उधर बिखरा हुआ था। बैंक के पिछले कमरे के एक कोने में दीवार के साथ सीमेंट में लाकर को फि्कस किया गया था। चोरों ने बैंक के लॉकर रूम से लॉकर को उखाड़ा ओर साथ ले जाने के लिए उसे खींचते हुए दरवाजे तक ले आए परन्तु लॉकर के भारी होने के कारण व अचानक सायरन बज जाने के कारण लॉकर को ले जाने में कामयाब नही हुए। मनेजर ने बताया कि लॉकर में लगभग आठ लाख रूप्ये कैश था।चोरों ने दीवार तोड़ी जिससे कोई भी अलमारी व अन्य सामान बाहर निकाल सकता है। चोंरों ने बैंक में प्रवेश करते ही सबसे पहले बिजली के की सप्लाई को बंद किया। उसके पश्चात कैमरों के एंगल को मोड़ दिया।उन्होंने बताया कि फिर की कितना नुकसान हुआ उसका आंकलन कर रहे है इतना जरूर है कि चोर लॉकर ले जाने में असफल रहे और कैश बच गया।