हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर बिजली और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बौछारें

दिल्ली में तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश

SEE MORE: 

मौसम विभाग ने मंगलवार को 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का संभावना जताई है. ऐसे में IMD का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 26 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार है!

हालांकि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर बिजली और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने का भी अनुमान है.!

ऐसे में सफर के मुताबिक अगले 2 दिनों का अनुमान है कि तापमान अपेक्षाकृत ज्यादा रहने और हवा की तेज रफ्तार के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) में मध्यम श्रेणी से सुधार होने की उम्मीद है. फिलहाल 24 मार्च से हवा की रफ्तार में कमी से हवा की गुणवत्ता धीरे-धीरे खराब होने की आशंका जताई गई है.

 

  • सुबह-शाम जारी रहेगा ठंड का दौर

बता दें कि मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी सुबह-शाम ठंड रहेगी. इस दौरान दिन में धूप के साथ 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इससे बचाव करने की जरूरत है. हालांकि सुबह बेहद हल्का कोहरा रहेगा. ऐसे में सैर पर जाते हुए अपना बचाव जरूर करें. तेज हवाएं चलने से जरूर वातावरण में प्रदूषण तत्व कम होंगे और वायु गुणवत्ता सूचकांक नियंत्रित रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *