आज बिलासपुर के समाजसेवी पंकुश खुराना ने सामाजिक लोगों के साथ मिलकर भीमराव अंबेडकर भवन कपाल मोचन रोड पर मनाई ।आज पंकुश खुराना जी का जन्मदिन भी है । उन्होंने पहले भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करके मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना की और फिर शाम के वक्त केक काटकर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती को धूमधाम से मनाया ।
इसके पश्चात पंकुश खुराना व अन्य साथियों समेत श्री बाल्मीकि जी के मंदिर में जाकर भी मोमबत्ती व दीपमाला जलाई ।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि हमें सबको मिलकर समाज में एक साथ रहना चाहिए और इस वक्त जो पूरे देश में करो ना जैसी महामारी फैली हुई है व अपने घरों में रहकर इस बीमारी को रोग फैलने से रोकना होगा ।
पंकुश खुराना ऐसे समाजसेवी है जो हर समाज में हर वर्ग के साथ दुख सुख में खड़े होते हैं