The Kashmir Files: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने The Kashmir Files को लेकर प्रतिक्रिया दी है. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के लोग मांग कर रहे हैं कि फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि कह रहे हैं कि कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री. अरे यूट्यूब पर डाल दो फ्री ही फ्री हो जाएगी.”
दिल्ली के सीएम ने कहा – “टैक्स फ्री क्यों करा रहे हो. इतना ही शौक है तो विवेक अग्निहोत्री को बोले दो यूट्यूब पर डाल देगा. सारी पिक्चर देख लेंगे.. सारे जने देख लेंगे.. टैक्स फ्री की क्या जरूरत है.” उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडित के नाम पर कोई करोड़ों कमा गया और बीजेपी को पोस्टर लगाने का काम दे दिया.
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी विधायकों से कहा “आप हमारे साथ आओ. हम आपसे द कश्मीर जैसी झूठी पिक्चर के पोस्टर नहीं लगवाएंगे. आपसे फिल्म का प्रमोशन नहीं करवाएंगे. उन्होंने कहा कि झूठी फिल्मों के पोस्टर लगाते हुए अच्छे नहीं लगाते. शोभा नहीं देता.”