पुलिस ने की कार्रवाई:जठलाना से चोरी हुआ डंपर सीआईए-टू और सोनीपत पुलिस ने केएमपी टोल से किया बरामद, एक आरोपी काबू, अन्य भाग निकले

0
12

गांव जठलाना के पूर्व सरपंच बीर सिंह का गुरुवार को डंपर चाेरी हो गया था। उसे शनिवार तड़के सोनीपत पुलिस, एसटीएफ की टीम व सीआईए-2 यमुनानगर की टीम ने केएमपी पर खरखौदा टोल टैक्स के पास से बरामद किया है। वहीं, वाहन चोर गिरोह के सदस्यों द्वारा वीरवार की रात को जिले के जगाधरी ब्लॉक के गांव बीबीपुर से चुराए गए डंपर को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। सोनीपत पुलिस ने बरामद किए गए चोरी के दोनों डंपरों को सीआईए टू यमुनानगर को सौंप दिया है। पुलिस ने मौके से जठलाना के पूर्व सरपंच बीर सिंह के डंपर को चला रहे पलवल निवासी ईलमुद्दीन को गिरफ्तार किया।

5.91Lac में 7 Seater गाड़ी, SUV. 5.99 Lac मे Call 8930961111

जबकि वाहन चोर गिरोह के अन्य सदस्य अंधेरे का लाभ उठाकर डंपरों को छोड़कर भाग गए। मौके से पकड़े गए वाहन चोर के एक सदस्य से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। वहीं पुलिस मामले को लेकर गांव जठलाना व आसपास के किसी व्यक्ति के डंपर चोरी किए जाने के मामले में शामिल होने बारे भी पकड़े गए व्यक्ति से जानकारी हासिल करेगी। पूर्व सरपंच बीर सिंह ने बताया कि उसने सितंबर 2021 में लगभग 55 लाख रुपए में नया डंपर खरीदा था। वीरवार की रात को उसने अपना डंपर गांव के छोटे बस स्टैंड के पास स्थित मस्जिद के निकट खड़ा किया था। रात को डंपर चोरी हो गया।

गैंगस्टरों की धमकियों से परेशान MLA मिले स्पीकर से:कांग्रेस MLA पंवार ने बिना शर्त वापस लिया इस्तीफा; स्पीकर बोले- DGP से दोबारा बात करूंगा

इसके बाद आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर पता लगाया कि वाहन चोर गिरोह के सदस्य डंपर को रादौर, लाडवा, इंद्री से होते हुए करनाल की ओर ले गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को दिनभर करनाल, पानीपत व अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जानकारी हासिल की। शनिवार की तड़के तीन बजे चोरी के दो डंपर पुलिस ने खरखौदा टोल टैक्स के पास से बरामद किए। पूर्व सरपंच ने बताया कि चोर गिरोह के सदस्यों ने उनके डंपर के अंदर लगे जीपीएस को तोड़ दिया था। जिससे डंपर की उन्हें लोकेशन पता नहीं चल पाई। चोरों ने डंपर के केबिन के शीशे को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।