बदहाली के आंसू बहा रहा पार्क : टूटे झूले, उगी घास

0
2

जगाधरी : लेबर कालोनी का पार्क बदहाली के आंसु बहा रहा है। सुंदरीकरण के नाम पर तीन लाख खर्च करने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। सैर करने व बच्चों के खेलने के लिए आसपास कोई पार्क नहीं होने से लोगों की भावनाएं ज्यादा आहत हो रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि नगर निगम अधिकारियों को कई बार स्थिति सुधारने की मांग की जा चुकी है। लेकिन अभी तक किसी ने सुध नहीं ली है।

पार्क से सामान हो रहा चोरी : राणा

वार्ड नंबर एक के पार्षद संजय राणा का कहना है कि लेबर कालोनी में सिटी थाने के सामने पार्क बना हुआ है। जिसमें से कई बार सामान चोरी हो चुका है। कालोनीवासी इस संदर्भ में पुलिस को अवगत भी करा चुके है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर लोगों को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल पा रहा है। रात के समय कई बार पार्क में असामाजिक तत्व को भी घूमते देखा जा सकता है

बच्चों के खेलने का सामान व बैंच टूटे

क्षेत्रवासी कर्मचंद कांबोज का कहना है कि पार्क में बच्चों के खेलने के झूले व अन्य सामान टूटा हुआ है। जो सामान टूटा था, वह भी पार्क से गायब है। बच्चों को खेलने का सामान न मिलने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा पार्क में लगे कई बैंच भी टूट चुके हैं, जिनकी न तो नगर निगम ने रिपयेर करवाई और न रही उनकी जगह पर नए लगावाएं है। पार्क में पर्याप्त बैंच न होने की वजह से भी लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है।

पार्क में उगी रही कांग्रेस ग्रास, सफाई की ओर नहीं ध्यान

क्षेत्रवासी ब्रजलाल का कहना है कि पार्क में कई जगहों पर कांग्रेस ग्रास उगी हुई है। जिसकी कटाई की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पार्क की सफाई की ओर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कभी कभार ही पार्क में झाडू लगती है। कालोवासियों ने अपने स्तर पर पैसे एकत्रित कर फूलदार पौधे पार्क में लगवाए हैं।

पार्क में झूल रही बिजली की तार

क्षेत्रवासी राजबीर ने बताया कि पार्क में बिजली की केबल झूल रही है। जिसे हटाने के लिए कई बार बिजली बोर्ड के अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाई गई है। झूलती केबल में अकसर करंट आने का अंदेशा बना रहता है। खास बात यह है कि पार्क से महज सौ मीटर की दूरी पर बिजली बोर्ड कार्यालय है। इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है।