हरियाणा में एक तरफ जहां यूरिया और डीएपी खाद की कमी को लेकर परेशान हैं, वहीं खेतों में प्रयुक्त होने वाला यूरिया खाद यमुनानगर में प्लाईवुड फैक्ट्री में पहुंच रहा है। किसान यूनियन के सदस्यों शुक्रवार को बॉडी माजरा से ताजकपुर की तरफ जा रही यूरिया से भरी ट्रॉली ट्रैक्टर को पकड़ा है। प्रशासन ने ट्राली व खाद को कब्जे में ले लिया है। ड्राइवर मौके से भाग गया।
यमुनानगर में किसान गुरमेल सिंह ने बताया कि पिछले लंबे समय से यूरिया की दिक्कत है। इसको लेकर किसान परेशान हैं। किसान यूनियन अधिकारियों से बार-बार गुहार लगा रही थी की फैक्ट्रियों में यूरिया का इस्तेमाल बंद किया जाए।अब एक ऐसी ट्राली पकड़ी है, जिसमें 70-80 कटे यूरिया खाद के थे। इनको प्लाईवुड फैक्ट्री में इस्तेमाल करने के लिए ले जा रहे थे।

किसान यूनियन के सदस्य गुरमेल सिंह ने बताया कि इसकी सूचना कृषि विभाग के अधिकारियों और पुलिस को दी गई है। वही मौके पर पहुंचे कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ट्राली का ड्राइवर भाग चुका है। यूरिया को कब्जे में लेकर थाने ले जाया जा रहा है। इसमें कानून अनुसार जो कार्रवाई होगी की जाएगी।