अपराधियों के हौसले बुलंद:शराब ठेकेदार के ऑफिस पर रात में हमला, कारिंदे को पीटा, कैश की अलमारी का लॉक तोड़ने का प्रयास

0
3

बूड़िया में पीसी वाइन कंपनी के ऑफिस पर आधी रात को दो लोगों ने घुसकर हमला कर दिया। इसमें एक कारिंदा घायल हो गया। आरोप है कि हमला करने वालों ने कैश रखने के लिए रखी अलमारी तोड़ने की कोशिश की। क्योंकि अंदर घुसते ही हमला करने वालों ने अलमारी की चाबी मांगी। न देने पर हमला कर दिया। आरोप है कि वह कैश लूटने आया था।

शराब ठेकेदार का कहना है कि जिसने ऑफिस में घुसकर हमला किया उन्होंने उसकी पहचान कर ली है। वह सट्टे का कारोबारी है। उधर, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। इसमें नजर आ रहा है कि दो लोग रात को अंदर आते हैं। एक व्यक्ति वहां मौजूद व्यक्ति से चाबी मांगता है। न देने पर मारपीट करता है। चप्पल निकाल कर उसे मारता है। इसके बाद कुर्सी पर बैठकर अलमारी का लॉक तोड़ने का प्रयास करता है।

यह दी है शिकायत| सिरसा के गांव उमेदपुरा निवासी विनोद कुमार ने बूड़िया पुलिस को शिकायत दी है कि उनके पास पीसी वाइन के नाम से शराब के ठेके हैं। बूड़िया में उन्होंने अपना ऑफिस बनाया हुआ है। 27 नवंबर को वह और जींद निवासी कपिल, सिरसा निवासी मुकेश ऑफिस पर बैठे थे। रात पौने एक बजे जगाधरी निवासी रोमी अपने एक अन्य साथी के साथ उनके ऑफिस में घुस गया। वह ऑफिस में रखी अलमारी की चाबी मांगने लगा।

उसने देने से मना कर दिया। इस पर उसने मारपीट की। बाद में अलमारी तोड़ने की कोशिश की। रोमी ने उसका सिर जोर से दीवार पर दे मारा। इसमें उसे काफी चोट लगी। उसके अन्य साथी बीच बचाव कराने आए तो उन्हें धमकी देकर फरार हो गया। इस शिकायत पर पुलिस ने धारा- 323, 452, 506 में केस दर्ज किया है।