बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली निगम की टीम को पीरूवाला में भाकियू के सदस्यों व ग्रामीणों ने कनेक्शन काट केबल नहीं उतारने दी। टीम को बिना कार्रवाई के बैरंग लौटना पड़ा। किसान नेता कांशीराम ने बताया कि उनके गांव के दयासिंह, राजिंद्र व हरभजन सिंह के घर बिजली के कर्मचारी पहुंचे। उन्हाेंने कहा कि उन्हें बिजली चोरी की शिकायत मिली है। इसलिए वे उनका मीटर व केबल उतारेंगे। सूचना पर भाकियू चढ़ूनी ग्रुप के जिला प्रधान संजू गुंदियाना अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
संजू ने कर्मचारियों को आधा घंटा तक बैठाए रखा, लेकिन मीटर नहीं उतारने दिया। उनका कहना है कि बिजली कर्मचारियों को किसानों के बिजली के मीटर नहीं उतारने दिए जाएंगे। पहले गेहूं की फसल बर्बाद हुई। किसान घाटे की मार झेल रहा है। कांशीराम ने कहा कि जिन किसानों के बिल पर बिजली निगम ने सरचार्ज लगा रखा है, यदि उसे नहीं हटाया गया तो 12 अगस्त को एसडीओ बिजली कार्यालय का घेराव किया जाएगा।