जम्मू कॉलोनी के पास डिच ड्रेन से लगती जमीन से जेसीबी से खुदाई की जा रही थी। वहां से सैकड़ों ट्रॉलियां मिट्टी की उठा ली गई। इसका पता नगर निगम के अधिकारियों को नहीं चला। पार्षद निर्मल चौहान सीवरेज लाइन को देखने के लिए डिच ड्रेन की तरफ गई तो पता चला कि जेसीबी से मिट्टी की खुदाई की जा रही थी। इसके बाद सूचना ईओ को दी गई। ईओ ने कहा कि मौके पर टीम भेजकर जांच की जाएगी और जिसने भी मिट्टी की खुदाई की है, उस पर एक्शन होगा। निर्मल चौहान ने बताया कि डिच ड्रेन के पास पुराने समय से पटरी बनी हुई है। एक फैक्टरी संचालक ने उसे खोद दिया। उनका कहना है कि इससे डिच ड्रेन टूटने का खतरा है। क्योंकि उसका गंदा पानी बाहर आ सकता है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले में केस दर्ज कराया जाए। क्योंकि नगर निगम की जमीन पर अवैध खनन किया गया और चोरी से मिट्टी उठाई गई है।