गांव बीबीपुर में इंडस्ट्री और इंस्टीट्यूशन के लिए बने सीमेंट से मकान बनाया जा रहा था। यहां सीमेंट से लाेड ट्रॉली खड़ी थी और मकान का लेंटर डाला जा रहा था। इसकी सूचना सीएम फ्लाइंग तक पहुंची तो सीआईडी यमुनानगर इंचार्ज मदनलाल टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने पाया कि काफी मात्रा में ट्रॉली में सीमेंट के कट्टे लोड थे। काम रुकवाया। वहीं इस मामले की शिकायत बूड़िया पुलिस को दी।
जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीम के अनुसार यह सीमेंट रिटेल में नहीं बेचा जा सकता। किसी ने इसे टैक्स चोरी करने के लिए रिटेल में बेचा है। बीबीपुर में जावेद के मकान पर काम चल रहा था। वहां खड़ी ट्रॉली से 99 सीमेंट के कट्टे मिले हैं। जावेद ने बताया कि यह सीमेंट उसने दीपक से लिया है। पुलिस ने जावेद और दीपक पर केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।