यमुनानगर :
पुलिस ने बुधवार को पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया। इसके तहत सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त निकाली। मुख्य मार्गों, गलियों, बाजारों व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की पैदल टीमें निकली। ताकि लोग खुद को सुरक्षित समझें। विशेषकर कमजोर वर्ग खुद को असुरक्षित न समझे तथा आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखकर आपराधिक घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाना है। सुबह नौ बजे से तीन बजे तक अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने गश्त की। कहां किसने किया नेतृत्व
थाना शहर जगाधरी क्षेत्र में थाना प्रभारी सुभाष के नेतृत्व में मटका चौक जगाधरी से मुखर्जी पार्क, अग्रसेन चौक से त्रिवेणी चौक जगाधरी, बोरिया चौक से पंसारी बाजार खेड़ा चौक, बस स्टैंड जगाधरी चौक से अंबाला रोड पुलिस लाइन चौक तक, नाका रक्षक विहार जगाधरी से गुलाब नगर चौक तक पैदल गश्त की गई।
थाना फर्कपुर क्षेत्र में थाना प्रभारी अनिल राणा के नेतृत्व में प्रहलादपुरी से विष्णु नगर चुंगी तक,रेलवे फाटक फर्कपुर से गांव मंडेबर तक, ससौली रोड से गांव खेड़ी रागढ़ान तक,जोड़ियों नाका यमुनानगर से विश्वकर्मा चौक तक पैदल गश्त की गई।
थाना सदर यमुनानगर क्षेत्र में थाना प्रभारी नरेंद्र के नेतृत्व में शादीपुर मोड़ से खजूरी रोड तक, शादीपुर मोड से सहारनपुर रोड कैप्टन पेट्रोल पंप तक, पांसरा फाटक से तीर्थ नगर बाडी माजरा नहर पुल तक,पांसरा फाटक से बहरामपुर चौक तक, कैत मंडी मोड से कलानौर पुलिस चौकी तक पैदल गश्त की गई।
थाना गांधी नगर क्षेत्र में थाना प्रभारी भूपेंद्र राणा के नेतृत्व में कमानी चौक से हीरा पेट्रोल पंप तक, मेन रोड कासांपुर से बैंक कालोनी तक, लेबर कालोनी यमुना नगर से रेलवे फाटक गांधी नगर होते हुए मेन बाजार कैंप तक, रादौर रोड से सत्संग भवन होते हुए जम्मू कालोनी तक गश्त की गई।
थाना सेक्टर-17 हुडा जगाधरी क्षेत्र में थाना जसबीर सिंह के नेतृत्व में तेजली रोड जगाधरी से अग्रसेन चौक जगाधरी तक, मटका चौक जगाधरी से छोटी लाइन सेक्टर-17 हुडा चौराहा मोड़ तक, बस स्टैंड जगाधरी चौक से जमीदारा पेट्रोल पंप जगाधरी तक, मटका चौक जगाधरी से आफिसर कालोनी होते हुए सेक्टर-17 हुड्डा चौराहा मोड़ तक पैदल गश्त की गई।