जगाधरी वर्कशाप :
गुरु तेगबहादुर नगर में नगर निगम की जमीन से अवैध कब्जा हटवाया गया। पुलिस बल के साथ निगम के अधिकारी पहुंचे। यहां पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर गुहारे बना रखे थे, तो कुछ लोगों ने कुरडी बना रखी थी। जिसकी वजह से यहां लगी ट्यूबवेल का पानी भी दूषित हो रहा था। इस संबंध में नगर निगम अधिकारियों को शिकायत दी गई। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। हालांकि इस दौरान किसी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ।
गुरु तेगबहादुर नगर निवासी बलजीत सिंह, जीत राम, साधु राम, सोनू, राकेश, अशोक व त्रिलोक चंद की ओर से शिकायत दी गई थी कि वार्ड नंबर 20 में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है। यहां पर गोबर के ढेर लगे हुए हैं। जिसकी वजह से मच्छर मक्खी पनप रहे हैं। कुछ लोगों ने इस जमीन पर कबाड़ के गोदाम बना रखे हैं। यहां पर ट्यूबवेल लगा हुआ है। जिसमें बरसात के दिनों में गोबर का पानी पहुंच जाता है। ट्यूबवेल के जरिए यह पानी घरों में भी पहुंचता है। कई बार इसकी वजह से बीमारी फैल चुकी है। इसलिए यहां से अवैध कब्जा हटवाया जाए। इस शिकायत पर निगम के अधिकारियों ने सोमवार को यहां पर कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जा हटवाया और लोगों को भी दोबारा यहां पर कब्जा न करने की चेतावनी दी।