गृहमंत्री विज के हस्तक्षेप के बाद भारत लाया गया ऑस्ट्रेलिया में बैठा यमुनानगर का युवक

चंडीगढ़/यमुनानगर): हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने उनके जनता दरबार में यमुनानगर से आई एक वृद्ध महिला की पीड़ा सुन कर यमुनानगर हुड्डा पुलिस चौकी में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर वेद पाल् को 3 अप्रैल को आदेश दिए थे कि ऑस्ट्रेलिया में उनके दामाद राजेंद्र सिंह आनंद की गिरफ्तारी के लिए वह भारत स्थित ऑस्ट्रेलिया के दूतावास से संपर्क करे और उनके सहयोग से इसे ऑस्ट्रेलिया से गिरफ्तार कर भारत लेकर आए। आखिरकार मंगलवार को इम्मीग्रेशन विभाग ने राजेंद्र सिंह को पकड़ कर यमुनानगर पुलिस को हैंड ओवर कर दिया है। पुलिस राजेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर संबंधित पुलिस थाने में पहुंची है तथा उसके विरुद्ध दर्ज मुकदमे के अंदर इन्वेस्टिगेशन कर रही है।

नशे में धुत Beat कार चालक ने दो कारों और एक स्कूटी को मारी…… शराबी कार चालक आराम से गाड़ी में सोया पड़ा! मौके पर भारी भीड़ व पुलिस

विज के जनता दरबार में फरियाद लेकर पहुंची थी महिला

दरअसल गृहमंत्री अनिल विज ने जांच अधिकारी को कहा था  कि भारतीय कानूनों के तहत प्रावधानों को अपनाते हुए इस वृद्ध महिला को उसकी बेटी ऑस्ट्रेलिया से सुरक्षित ला कर दी जाए तथा दोषी राजेंद्र सिंह आनंद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अनिल विज ने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा था कि भारत-आस्ट्रेलिया में एक दूसरे के आरोपी को लाने के लिए बाकायदा संधि बनाई गई है। पुलिस तुरंत भारत में ऑस्ट्रेलिया के राजदूत से संपर्क करें तथा लिखित रूप से अपनी जानकारी दें।

Rajya Sabha Polls : हरियाणा में राज्‍यसभा चुनाव में भाजपा के कृष्‍णलाल पंवार जीते, कांग्रेस के अजय माकन हारे, रिकाउंटिंग में जीते कार्तिकेय शर्मा

महिला ने बेटी को विदेश ले जाकर दामाद पर जबरन तलाक करने का लगाया था आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *