जलभराव, राहगीरों को परेशानी:गुमथला की मुख्य सड़क पर भरा पानी, निकासी की मांग

बरसात से गुमथला की मेन सड़क पर जलभराव होने से राहगीराें काे परेशानी झेलनी पड़ी। सुरजीत सिंह, सतनाम, हरनाम, पंकज व सोनू का कहना है कि खनन सामग्री से भरे वाहनों के चलते गुमथला मेन सड़क पर लगे सीमेटेंड ब्लॉक्स जमीन में धंस चुके हैं।

सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं। सड़क पर जलभराव होने से राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ती है। कई दिन तक बारिश का पानी सड़क पर जमा रहता है। पानी भरने से चालकों को गड्ढों का अंदाजा नहीं होता। जिससे अक्सर 2 पहियां वाहन चालक असंतुलित होकर सड़क पर गिर जाते हैं।

वहीं फतेहगढ़ गांव में भी बारिश के पानी से गलियां लबालब हैं। ग्रामीण रिंकू, भूषण, रतन व सतीश का कहना है कि जोहड़ गंदगी से अटा पड़ा है। पानी गलियों में जमा रहता है। बारिश के दिनों में समस्या गंभीर हो जाती है। पानी लोगों के घरों में अंदर भी घुस जाता है। उन्होंने डीसी से समस्या के समाधान की मांग की।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *