गांव गुमथला की मेन सड़क पर आरा मशीन के पास खनन सामग्री से भरा बड़े ट्रॉले को क्रॉस करते समय ट्रक साइड में बने नाले में धंस गया। ट्रक पलटने लगा, लेकिन साइड में बनी दीवार के सहारे रुक गया। जिस कारण बड़ा हादसा भी टल गया। ट्रक धंसने से यहां घंटों जाम की स्थिति रही। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को नाले से बाहर निकाला गया। बता दें कि खनन सामग्री से भरे ओवरलोड वाहनों के कारण इस पाॅइंट पर सीमेंटेड ब्लॉक का लेवल बिगड़ा हुआ है। जिस कारण पीडब्ल्यूडी की ओर से यहां पर ब्लॉक्स की मरम्मत कराई जा रही है। मरम्मत के लिए एक साइड से ब्लॉक्स उखाड़े हुए हैं। साइड से निकलने के चक्कर में ट्रक नाले में उतर गया।