यमुनानगर :
नगर निगम की टीम ने मीरा बाई मार्केट में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान निगम की टीम ने दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखा सामान दुकानों के भीतर रखवाया और दुकानदारों को दोबारा सड़क पर सामान रखने पर जब्त करने की चेतावनी दी। सीएसआइ अनिल नैन के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान निगम ने गंदगी फैलाने पर पांच और अतिक्रमण करने पर दो दुकानदारों के चालान किए।
सीएसआइ नैन ने बताया कि सहायक निगम आयुक्त धीरज कुमार व संयुक्त निगम आयुक्त अशोक कुमार के निर्देशों पर शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। टीम के साथ मीरा बाई मार्केट में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभी दुकानदारों को समझाकर उनका सामान दुकान के अंदर रखवाया गया है। इसके अलावा जिन लोगों से बहुत अधिक अतिक्रमण किया हुआ था, उनपर कार्रवाई की गई है। अभियान के दौरान मार्केट में आधी सड़क तक रखे सामान को उठवाकर दुकानों के अंदर रखा गया। उन्हें समझाया गया कि सड़क पर सामान रखने से आमजन को निकलने में परेशानी होती है। इसके बाद हादसे का भी खतरा रहता है। इस दौरान गंदगी फैलाने पर पांच दुकानदारों और अतिक्रमण करने पर दो दुकानदारों के चालान किए गए। उन्होंने कहा कि निगम की यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। इस बार दुकानदारों का जो सामान सड़क पर रखा होगा, उसे जब्त किया जाएगा।