एटीएम को काटकर रुपए चोरी की वारदातों काे अपराध शाखा- 2 की टीम ने ट्रेस कर लिया। एसपी मोहित हांडा ने बताया कि यह वारदात मेवात की गैंग ने की थी। उनका साथ रादौर एरिया के गांव भगवानपुर निवासी सचिन और गांव सागड़ी निवासी मोहित ने दिया था। दोनों आरोपी एरिया की रेकी करते थे। आरोपी सचिन को 15 जुलाई को बिलासपुर थाना में दर्ज चोरी केस में गिरफ्तार किया गया। जब उससे पूछताछ की गई, तो एटीएम चोरी की वारदात सुलझी।
आरोपी सचिन ने पूछताछ में बताया कि अप्रैल 2022 में उसने मोहित और अन्य साथियों के साथ मिलकर रादौर में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को गैस कटर के साथ काट कर करीब 11 लाख रुपए चोरी किए थे। मई 2022 में मोहित और अन्य साथियों के साथ मिलकर सरस्वती नगर (मुस्तफाबाद) में स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम को गैस कटर के साथ काट कर करीब 8 लाख रुपए चोरी किए थे। उसी रात मई 2022 में को खेड़ी लक्खा सिंह में हिताची के एटीएम को गैस कटर के साथ काट कर करीब 70,500 रुपए चोरी किए थे।
डंपर चोरी की वारदात भी सुलझी| पांच जुलाई की रात को सचिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव देवधर से एक डंपर चोरी किया था। वहीं 14-15 जुलाई की रात को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कपालमोचन-बिलासपुर रोड से एक डंपर चोरी किया था। उस डंपर की बरामदगी व साथी आरोपी अलमुद्दीन की गिरफ्तारी की जा चुकी है। 22-23 जुलाई की रात को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर नथनपुर पेट्रोल-पंप से एक डंपर चोरी किया था। इस डंपर की भी बरामदगी हो चुकी है। उसी रात एक डंपर जठलाना में चोरी किया था। उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।