कांवड़ यात्रा के दौरान रादौर में कार से टक्कर लगने के बाद कुछ कांवड़ियों द्वारा रोड जाम करने और कार में आग लगाने की घटना में रादौर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने करनाल के गांव पसताना निवासी पंकज, श्रवण, अमन और सुशील को गिरफ्तार किया है। रादौर थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें कि इससे पहले इस केस में करनाल के गांव निगदू निवासी आदित्य, गांव पसताना निवासी सूरज उर्फ मोनू और सूरज उर्फ दीपक को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बता दें कि रादौर थाने में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार की शिकायत पर अज्ञात कांवड़ियों पर 25 जुलाई को धारा-148, 149, 186, 283, 435 और 427 में केस दर्ज किया था। उन्होंने शिकायत दी थी कि सूचना मिली थी कि लाडवा-रादौर रोड पर एस्सार पेट्रोल पंप के पास एक कार चालक ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी है और चालक कार छोड़कर फरार हो गया। इस बात से गुस्साए कांवड़ियों के अन्य साथियों ने कार तोड़ दी और उसमें आग लगा दी। वहीं रोड पर जाम लगा रखा है। इस पर वे तुरंत सूचना पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाया गया और जाम खुलवाया गया।