मैदानी व पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश से डब्ल्यूजेसी (पश्चिमी यमुना नहर) का जलस्तर बढ़ गया है। विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार पहले डब्ल्यूजेसी में 2900 क्यूसेक पानी बह रहा था। वहीं, बारिश के बाद अब 5800 क्यूसिक पानी बह रहा है। जलस्तर और बढ़ने की संभावना है। सिंचाई विभाग के जेई सौरभ ने बताया कि मैदानी व पहाड़ी क्षेत्र में अच्छी बारिश हाेने से नदी के जलस्तर में बढ़ाेतरी हुई है। जलस्तर में बढ़ोतरी होने पर नहर की निगरानी शुरू कर दी है, ताकि अगर कहीं कोई रिसाव की घटना होने का अंदेशा दिखे, तो समय रहते उसे रोका जा सके।