हरियाणा के यमुनानगर में गुरुवार को हरियाणा कि पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत में वे शिक्षा मंत्री के गृह क्षेत्र में में खूब गरजी। पूर्व शिक्षा मंत्री, स्कूलों के मर्ज करने के मसले पर कंवरपाल गुर्जर को घेरा।
पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल गुरुवार को शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के गृह जिले में एक बैठक के लिए पहुंची थी। इस दौरान गीता भुक्कल ने कहा कि बीजेपी सरकार स्कूलों को खोलने की बजाय बंद करने में लगी है, जिससे छात्र और अभिभावकों में काफी आक्रोश है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कागजों में कुछ और कहती है और करती कुछ और है।
पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने अपनी सरकार के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में किए कामों को भी गिनवाया। उन्होंने कहा कि हमने कई स्कूलों को अपग्रेड किया था और बीजेपी सरकार शिक्षा का बेडगर्क करने में लगी हुई है। स्कूलों को मर्ज करने और ट्रांसफर ड्राइव को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष एक बार फिर आमने सामने आ गया है।