यमुनानगर : अनाज मंडियों में किसानों से लूट का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी डीसी पार्थ गुप्ता से मिले। आरोप है कि अनाज मंडियों में मनमाने ढंग से गेहूं की फसली खरीदी जा रही है। जिला प्रधान संजू गुंदयाना ने कहा कि एक तरफ जहां सरकार कह रही है कि फसल बेचने आए किसान से मंडी में किसी भी प्रकार का कोई खर्च नहीं लगेगा। वहीं दूसरी ओर मंडियों में मनमाने ढंग से आढ़ती कई प्रकार के खर्च किसानों से काट रहे हैं। अलग-अलग मंडी में अलग-अलग प्रकार से खर्चे काटे जा रहे हैं। सरस्वती नगर अनाज मंडी में 16 रुपये प्रति क्विंटल तक किसानों से लिया जा रहा है। उनका कहना है कि 72 घंटे के अंदर किसानों के अनाज की पेमेंट किसान के खाते में आने की बात कही गई थी, लेकिन समय पर पेमेंट नहीं हो रही है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द मंडियों में किसान से हो रही लूट को बंद किया जाए। मौके भाकियू के डायरेक्टर मनदीप रोड छप्पर, पप्पल व जोगिद्र सिंह उपस्थित थे। मंडियों में पहुंची 128221 मीट्रिक टन गेहूं :
जिले की 13 अनाज मंडियों में कुल 128221 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई। इसमें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 46594 मीट्रिक टन, हैफेड ने 63113 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयर हाउसिग कार्पाेरेशन ने 18514 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। बिलासपुर अनाज मंडी में 13380 मीट्रिक टन, छछरौली मंडी में 12450 , गुमथला राव मंडी में 3473, जगाधरी मंडी में 21062 मीट्रिक टन, जठलाना मंडी में 2454, खारवन मंडी में 2540, प्रताप नगर में 18301, सरस्वती नगर में 16501, रादौर में 19542, रणजीतपुर में 4547, रसूलपुर मंड़ी में 4577, साढौरा में 9211 मीट्रिक टन तथा यमुनानगर मंडी में 183 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है।